पंचकूला में अधिकारियों को प्रशिक्षण

By: Apr 23rd, 2019 12:01 am

उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने किया निष्पक्ष तरीके से मतदान करवाने का आह्वान

पंचकूला -उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिए कि वे मतदान प्रक्रिया की जानकारी सही प्रकार से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कर्मचारी न केवल निष्पक्ष तरीके से कार्य करें, बल्कि उनकी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए। डा. बलकार सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-वन में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए 1066 पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रभावी तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 व 23 अप्रैल को दो दिन में प्रातः और सायं सत्र के दौरान दिया जा रहा है। पांच अलग-अलग समूहों में 50 से 60 कर्मियों को जहां मास्टर ट्रेनर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जानकारी दें रहे है। उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी को पूरी प्रक्रिया की जानकारी होने के साथ-साथ मतदाताओं के प्रति उसका व्यवहार भी सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर चुनाव आयोग द्वारा नई हिदायतें जारी की जाती हैं और इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी पर आधारित प्रत्येक पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को हैंडबुक भी दी जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को मॉक पोल करवाने, मतदान में हरियाणा में लोकसभा आमचुनाव में पहली बार प्रयोग की जा रही वीवीपैट, सील लगाने, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेजों को पैक करने, चैलेंज वोट सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई तथा वीवीपैट और ईवीएम का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कई अफसर मौजूद रहे ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App