पानी के लिए जंग, चार गंभीर घायल

By: Apr 20th, 2019 12:01 am

मोलेवाली में जल की निकासी के लिए एक-दूसरे पर बरसाए इर्ंट-पत्थर

पिंजौर – नालागढ़ रोड पर स्थित गांव मोलेवाली में शुक्रवार सुबह गांव के दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर खूनी जंग हो गई। सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया और एसीपी डीसीपी और उपमंडल अधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर वारदात का मुआयना किया, जहां पर पाया कि गांव के कुछ घरों में गली के पानी के निकासी को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मौके पर पहुंचे पंचकूला जिले के एसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव के कुछ घरों में झगड़ा इस कद्र बढ़ गया कि लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें गांव के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब कई सालों से पानी की निकासी को लेकर यह झगड़ा चल रहा है, लेकिन अभी तक गांव वालों ने इसकी शिकायत प्रशासन को नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कालका डीसीपी उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीता मलिक, बीडीपीओ स्थित कई अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App