पारदर्शी ढंग से करवाएं चुनाव

By: Apr 20th, 2019 12:01 am

इलेक्शन ट्रेनिंग में अफसरों से पंचकूला के उपायुक्त का आह्वान

पंचकूला -उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने कहा है कि सेक्टर ऑफिसर एवं जोनल मजिस्ट्रेट का चुनाव में बड़ा अहम रोल होता है। इसलिए अधिकारी पूर्ण दायित्व के साथ जिम्मेदारी निभाते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाएं। उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में सेक्टर ऑफिसर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की चुनावी ट्रेनिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोलिंग ऑफिसर एवं प्रजाइडिंग आफिसर के समक्ष कोई दिक्कत आती है, तो वे कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए उनकी सहायता करें। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सरकारी व प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को नोडल अधिकारी लगाया गया है। वे मतदान वाले दिन बिजली, पानी, फर्नीचर आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने में मदद करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर व जोनल ऑफिसर की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा तथा 22 व 23 अप्रैल को दूसरी  टे्रनिंग आयोजित करवाई जाएगी। प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारी अपने चुनावी बूथों की व्यक्तिगत स्तर पर वेरिफिकेशन करके रूट आदि की सही जांच कर लें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी मतदान केंद्र पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं होनी चाहिए। चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवार की फोटो पहचान करके भी आसानी से अपने चुनिंदा व्यक्ति को मतदान किया जा सकता है। उपायुक्त ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 निर्देश एवं चैक लिस्ट के बारे  में भी विस्तार से अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में कालका व पंचकूला में 35 सेक्टर आफिसर व 13 जोनल मजिस्ट्रेट सहित 48 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App