पुलिस ने घटाई नड्डा की सुरक्षा

By: Apr 24th, 2019 12:08 am

थ्रेट असेस्मेंट कमेटी की सिफारिशों पर हटाया एक पीएसओ

शिमला  – थ्रेट असेस्मेंट कमेटी की सिफारिशों पर हिमाचल पुलिस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की भी सुरक्षा घटा दी है। राज्य पुलिस ने केंद्रीय मंत्री का एक निजी सुरक्षा अधिकारी कम कर दिया है। इसी तर्ज पर जयराम सरकार के सभी मंत्रियों की सुरक्षा में तैनात पीएसओ की संख्या में कटौती की है। प्रदेश पुलिस ने हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सुरक्षा जत्थे में कैंची चलाई है। इसके अलावा प्रदेश के सभी सांसदों की सुरक्षा में तैनात पीएसओ वापस बुला लिए हैं। लोकसभा चुनावों के बीच कमेटी ने सभी राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा की समीक्षा की है। इस आधार पर कमेटी की सिफारिशों के बाद हिमाचल पुलिस ने वापस बुलाए गए सुरक्षा कर्मियों के आदेशों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को प्रदान किए गए दो निजी सुरक्षा अधिकारियों में से एक को विद्ड्रा किया जाएगा। इस आधार पर लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में हिमाचल पुलिस ने दो-दो पीएसओ तैनात किए हैं। कमेटी की सिफारिश पर चारों सांसदों की सुरक्षा हटा दी गई है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को दो-दो निजी सुरक्षा अधिकारी राज्य पुलिस ने तैनात किए हैं। थे्रट असेस्मेंट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर हिमाचल पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात एक-एक निजी सुरक्षा अधिकारी वापस बुला लिया है। इसके अलावा हिमाचल पुलिस के राजनीतिक पदाधिकारियों को प्रदान की गई सुरक्षा भी हटाने का फैसला लिया है। कमेटी ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि नेताओं को किसी प्रकार की धमकी या जान का खतरा होने पर प्रदेश पुलिस उन्हें हरसंभव सुरक्षा प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले माह आयोजित थे्रट असेस्मेंट की बैठक में यह निर्णय हुआ था। इस आधार पर चार सदस्यीय कमेटी ने 26 मार्च, 2019 को इन सिफारिशों को प्रदेश पुलिस को भेजा था। एडीजीपी लॉ एंड आर्डर श्याम भगत नेगी की अध्यक्षता में आयोजित थे्रट असेस्मेंट कमेटी की मीटिंग में तीन अन्य सदस्य शामिल थे। इसमें एडीजीपी सीआईडी अशोक तिवारी, संयुक्त निदेशक एसआईवी सत्या प्रिय सिंह तथा संयुक्त सचिव गृह विभाग सुरेंद्र ठाकुर कमेटी के सदस्य हैं। इस कमेटी की सिफारिश पर हिमाचल पुलिस ने अपने लिखित आदेश जारी किए हैं।

सिक्योरिटी कैटेगरी से एमएलए आउट

हिमाचल के विधायक एमएचए से नोटिफाई किसी भी सिक्योरिटी कैटेगरी में नहीं आते हैं। इस आधार पर प्रदेश के विधायकों की सुरक्षा में तैनात पीएसओ हटा दिए गए हैं। ऊना के संत बाबा बालजी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी भी वापस बुला लिए गए हैं। आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात के परिवार को तैनात किए गए तीन पीएसओ भी वापस बुला लिए हैं। पुलिस विभाग ने लोकसभा के सभी प्रत्याशियों को चुनावों तक सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App