प्रदेश के नए मेडिकल कालेजों में खुलनी हैं मेडिसिन शॉप

By: Apr 27th, 2019 12:02 am

नई दवा दुकानों की योजना लटकी

शिमला  —न्यू मेडिकल कालेजों में सिविल सप्लाई मेडिसिन शॉप खोलने का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद सिविल सप्लाई की सर्विस कमेटी में दवा दुकानों को खोलने का केस लगाया जाने वाला है। फिलहाल अभी हाल ही में प्रदेश में 52 नई सिविल सप्लाई मेडिसिन शॉप को खोेलने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने वापस लौटाया है, जिसमें नए मेडिकल कालेज में लगभग दस दुकानें खोलने का प्रस्ताव मुख्यतौर पर इसमें शामिल है। सूचना है कि वित्त विभाग द्वारा निगम को फाइल लौटाई है और कहा गया है कि इसे पहले सर्विस कमेटी में लगाया जाए। प्रदेश में सिविल सप्लाई की स्थिति पर गौर करें, तो प्रदेश में सिविल सप्लाई के तहत 36 मेडिसिन शॉप स्वीकृ त हैं। हैरानी यह है कि इसमें अभी मात्र 29 दवा दुकानें चल रही हैं, जिसमें सात खुल ही नहीं पाई हैं। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि सिविल सप्लाई की दवा दुकानें लेने के लिए तय किए गए नियमों के कारण ये सभी दुकानें अभी तक सक्रिय नहीं हो पाई हैं। अब प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य में सिविल सप्लाई तो जल्द से जल्द शुरू क र ही दी जाए, लेकिन उन सिविल सप्लाई के रिकार्ड भी देखे जाएं कि कौन सी दवा दुकान घाटे में चल रही है या फिर किस दुकान ने बीते पांच वर्ष में कितना लाभ कमाया है। अस्पतालों में मरीजों क ो दवा लाभ देने के लिए दुकानों को खोला जाने वाला है, लेकिन फिलहाल नई दुकानों को खोलने का प्रस्ताव अभी सिरे नहीं चढ़ पाया है। अब चुनाव आ गए हैं, तो प्रोजेक्ट अभी और लटक गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App