बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ व परवाणू होगा कचरा मुक्त

By: Apr 18th, 2019 12:10 am

बीबीएन—प्रदेश के सबसे बडे़ औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन व परवाणू को कुड़ा कचरा मुक्त बनाने के लिए बीबीएन विकास प्राधिकरण ने एक निजी कंपनी के साथ 25 साल के लिए करार किया है। उक्त कंपनी औद्योगिक क्षेत्र का कूड़ा कचरा केंदुवाल में बनने वालें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में ठिकाने लगाएगी, यहां कचरे से ओरगैनिक खाद व प्लास्टिक से एलडीओ तैयार किया जाएगा। बीबीएनडीए ने यह कांट्रैक्ट जेबीआर टेक्नोलॉजी को दिया है । उक्त कंपनी ने  बुधवार को कंेदुवाल में भूमि पूजन कर प्लांट स्थापना का कार्य भी जोर शोर से शुरू कर दिया है। इस प्लांट के बनने से जहां यह क्षेत्र कूड़े-कचरे से मुक्त नजर आएगा, वहीं कूड़े का सही ढंग से निष्पादन होगा जानकारी देते हुए जेबीआर टेक्नोलॉजी के एमडी राजेंद्र सिंह व जीएम जोगिंद्र ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा जो प्लांट केंदुवाला में लगाया जा रहा है उसमें कूडे़ कचरे से ओरगैनिक खाद तैयार की जाएगी जिसे भूमि को उपजाऊ बनाने व अधिक मात्र में फसल तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाएगा । इसके अलावा प्लास्टिक कचरे से एलडीओ तैयार किया जाएगा जिसका प्रयोग फर्नस उद्योगों में किया जाएगा।इसके अतिरिक्त पहली मई से बीबीएनडीए क्षेत्र, नगर परिषद बद्दी, नालागढ़ व परवाणू से घर-घर से कू ड़ा उठाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। डिप्टी सीईओ बीबीएनडीए सुधीर शर्मा ने बताया कि इसके लिए टैंडर लगाए आमंत्रित किए गए थे, जिसमें जेबीआर  कंपनी को यह परियोजना मिली है। प्राधिकरण ने इसकी प्रपोजल बनाकर कैबिनेट को भेजी थी व कैबिनेट से अनुमति मिलने के बाद बीबीएनडीए ने उक्त कंपनी के साथ 25 साल के लिए कांट्रेक्ट किया है। यह कंपनी मई माह से बीबीएनडीए क्षेत्र, नगर परिषद बद्दी, नालागढ़ व परवाणू से कूड़ा कचरा उठाने का कार्य शुरू कर देगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App