बीस हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा

By: Apr 10th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राजस्व हलका दोलो नंगल, जिला अमृतसर में तैनात पटवारी रवींद्र सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया। पटवारी हरविंदर सिंह को शिकायतकर्ता जसवंत सिंह निवासी ईशर नगर, जिला लुधियाना की शिकायत पर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी द्वारा उसकी माता के देहांत के बाद जमीन का इंतकाल उसके और उसके पिता के नाम करने के बदले 35,000 रुपए की मांग की गई है और सौदा 30,000 रुपए में तय हुआ है। विजीलेंस द्वारा शिकायत की जांच-पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पहली किश्त के 20,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अमृतसर स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App