यूनिवर्सिटी में डीएवी कालेज का डंका

By: Apr 5th, 2019 12:02 am

होशियारपुर- डीएवी कालेज, जालंधर के छात्रों ने फिर से यूनिवर्सिटी परिणामों में अपना परचम लहरा है। एमकॉम सेमेस्टर एक के यूनिवर्सिटी रिजल्ट्स में कालेज के छात्रों ने जहां दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं चौथी पोजीशन भी कालेज की झोली में आई। एमकॉम सेमेस्टर एक की होनहार छात्रा आशना सोनिक ने 455/550 अंक लेकर  यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आशना ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे घरवालों और टीचर्स का प्रोत्साहन है। मैं जो कुछ भी हूं या जो कुछ भी बनूंगी, सब कुछ मेरे माता-पिता और मेरे टीचर्स  के कारण है। मैं एक एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अपने आपको आने वाले कल में देखना चाहती हूं। अब मेरा लक्ष्य अगले सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल करना होगा। कालेज की ही शिपरा ने 443/550 अंक लेकर यूनिवर्सिटी पोजीशन में  चौथा  स्थान प्राप्त किया। शिपरा  ने कहा कि सफलता के लिए कंसंट्रेशन, मेहनत, टीचर्स और परिवार की सलाह और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स, अपने परिवार, कंसंट्रेशन, कड़ी मेहनत और रेग्युलर स्टडी को देती हैं। शिपरा एमकॉम पूरी करने के बाद रिसर्च फील्ड में जाना चाहती हैं और उसके बाद शिक्षण लाइन में आकर एक प्रोफेसर बनना चाहती हैं। प्रिंसीपल डा. एसके अरोड़ा ने इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों, विभाग के मुखी प्रो. वीके सरीन और विभाग के अन्य सभी सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसीपल डा. एसके अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि मुझे इन बच्चों की मेहनत और लगन को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है तथा मेरे यह स्टूडेंट्स अन्य सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभर रहे हैं। मेरी तरफ से इन सभी बच्चों को आशीर्वाद और समक्ष डिपार्टमेंट को अच्छे परिणामों के लिए तहदिल से बधाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App