रिजल्ट… होनहारों पर बरसे इनाम

By: Apr 24th, 2019 12:08 am

 टॉप टेन में आई संतोष कुमारी को नकद राशि देकर किया सम्मानित, शिक्षकांे ने दी बधाई

शाहतलाई -मंगलवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड में प्लस टू टॉप टेन संतोष कुमारी को गवर्नमेंट आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई द्वारा सम्मानित कर इनाम राशि दी गई। वहीं, प्रदेश बोर्ड मैरिट में पहले 100 स्थान पर  जगह पाने के लिए अंकिता व श्वेता को भी शादे समारोह में सम्मानित किया। प्रदेश में टॉप टेन पर रही प्लस टू की साइंस स्टूडेंट संतोष कुमारी को प्रधानाचार्य ओंकार वर्मा ने अपनी ओर से दस हजार राशि का अपनी ओर से चेक प्रदान कर पाठशाला की ओर से भी सम्मानित किया। उल्लेखनीय है संतोष कुमारी ने 483 अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं, अध्यापक वर्ग की ओर से पाठशाला में साइंस स्टूडेंट अंकिता 481 अंक लेकर बोर्ड में 11 स्थान हासिल को भी 5100 रुपए नकद राशि और श्वेता शर्मा साइंस स्टूडेंट 472 अंक लेकर टॉप हंड्रेड में बोर्ड में जगह बनाई को भी 2100 रुपए नकद राशि दी गई। पाठशाला की तीनों लड़कियों को इस मौके पर जहां अध्यापक वर्ग व साथ आए माता-पिता ने बधाई दे मुंह मीठा करवाया। होनहार तीनों मेरिट में टॉपर रही पाठशाला की स्टूडेंट ने माता-पिता व गुरुजन का नाम बुलंदियों पर पहुंचाकर पाठशाला व जिला का नाम रोशन किया। प्लस टू का पाठशाला के साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्टूडेंट का भी बेहतर परिणाम रहा है। इस मौके पर परमानंद, आशा कुमारी, कमलेश कुमार, माता रीता कुमारी, बुद्धि सिंह, अश्विनी राणा, सुरेश कुमार, सुदेश कुमार, अंजना कालिया, बविता, मृदुला, सुषमा शर्मा, विनोद गौतम, ज्ञानचंद, रिखी राम और उपप्रधान अश्विनी बनयाल भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App