लोकसभा चुनाव में बसपा ने हिमाचल में ठोकी ताल, चारों सीटों पर उतारे प्रत्याशी

By: Apr 21st, 2019 4:00 pm

लोकसभा चुनाव में हिमाचल से भी बहुजन समाजवादी पार्टी ने ताल ठोक दिया है और पार्टी ने प्रदेश की चारों सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केहर सिंह एक ओर जहां स्वयं कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वही शिमला संसदीय सीट से नालागढ़ से संबंध रखने वाले विक्रम सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. बिक्रम सिंह के कांगड़ा-चंबा से प्रत्याशी बनने के बाद नालागढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हैं और यहां मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बची ही टक्कर होती है लेकिन इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी ने चुनावी समर में कूदकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. बसपा अन्य दलों के प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकती है. हमीरपुर से बसपा देशराज बंसल, मंडी लोकसभा सीट से शेष राम और शिमला संसदीय सीट से विक्रम सिंह को चुनावी रण में उतार रही है. कुल मिलाकर 19 मई को होने वाले मतदान में तीसरी पार्टी बसपा को भी यहां पर वोट डाले जाएंगे. देखना यह दिलचस्प होगा कि बसपा लोकसभा चुनाव में अपना कितना जनाधार जुटा पाती है. बसपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. केहर सिंह ने कहा कि लोगों का दोनों भाजपा और कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है और तीसरे विकल्प की जनता तलाश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि चारों सीटों पर बसपा जीत दर्ज करेगी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App