व्हाट्सऐप पर जल्द नए इमोजी स्टाइल

By: Apr 23rd, 2019 12:04 am

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर के डूडल मेकर ऑप्शन में ऑफिशियल इमोजी की टेस्टिंग कर रहा है। डब्ल्यूएवीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप 2.19.106 बीटा वर्जन में व्हाट्सऐप ने डूडल मेकर से पुराने इमोजी को हटाने का फैसला किया है। व्हाट्सऐप के 2.19.110 वर्जन में नया डूडल यूजर इंटरफेस दिया गया है और इमेज एडिटर में इसे यूज किया जा सकता है। हालांकि ये इमोजी व्हाट्सऐप इंटरफेस की इमोजी से अलग हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप के कुछ नए ऑफिशियल स्टिकर्स भी आ रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ समय से व्हाट्सऐप स्टिकर्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसमें थर्ड पार्टी का सपोर्ट भी दिया गया है। व्हाट्सऐप के कुछ फीचर्स फेसबुक मैसेंजर से इंस्पायर हैं, क्योंकि व्हाट्सऐप अब फेसबुक की ही कंपनी है। व्हाट्सऐप ने हाल ही में 30 ऑडियो फाइल एक साथ सेंड करने का ऑप्शन दिया है। इससे पहले एक बार में यूजर्स सिर्फ एक ही ऑडियो फाइल्स भेज सकते थे। इसके साथ ही कंपनी अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप ने पहले ही आईफोन के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट दिया है, यानी अब एप्पल आईफोन यूजर्स टच आईडी और फेस आईडी व्हाट्सऐप अनलॉक कर सकते हैं। अब जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ये सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। व्हाट्सऐप से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए फायदेमंद होगा। ये फीचर स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App