सड़कों पर उतरेंगे फोरलेन प्रभावित

By: Apr 6th, 2019 12:10 am

सालों से नहीं ली नेताओं ने सुध, अब किसी भी नेता को नहीं देंगे वोट

कुल्लू —सड़कों को चौड़ा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है। लेकिन पूरे निर्माण को लेकर कई लोग प्रभावित और विस्थापित हो गए हैं। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। फोरलेन प्रभावित दुकानदार संघ लंबे समय से अपने मुआवजे को लेकर सरकार से मांग कर रहा है। लेकिन मांग को दर किनार किया जा रहा है। जिससे अब खफा हो गए हैं और लोकसभा चुनाव में अपना मतदाधिकार का प्रयोग नहीं करने की योजना बना रहे हैं। यहां तक कि लगभग एक माह पूर्व ही दुकानदार प्रभावित संघ थलौट से झिड़ी  लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। लेकिन इसके बावजूद भी कोई नेता इनकी फरियाद को नहीं सुन पाया है। वहीं अब दुकानदार प्रभावित संघ थलौट से झिड़ी ने अपने आंदोलन को और उग्र करने का मन कर दिया है। संघ ने अपना रूख कड़ा करते हुए कहा कि जो भी पार्टी उनके मुआवजे को लेकर आगे आएगा तो पूरा संघ उस पार्टी के लिए न सिर्फ  वोट देगा वल्की खुलेआम सड़कों में प्रचार भी करेगा, वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई भी नेता उनके हकों की लड़ाई नहीं लड़ सकता है। औट से थलौट तक जितने भी प्रभावित दुकानदार है, उनका कोई भी परिवार वोट देने नहीं जाएगा। चुनाव समाप्त होते ही सभी दुकानदार सड़कों पर आमरण अनशन पर बैठ जांएगे। वहीं इस समस्या को लेकर संघ के एक जनरल हाउस का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष वंसी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नेताओं को इसलिए चुना जाता है कि वह जनता की समस्या को सुने और उनका समाधान निकाल सके। उन्होंने कहा कि उन्हंे हैरानी है कि कोई भी नेता दुकानदारों की समस्या को नहीं सुनना चाहता और ऐसे में किसी को वोट देने को स्वाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने कहा कि दुकानदार संघ में हजारों की संख्या में लोग हैं। जिनकी फोरलेन निर्माण में रोजगार समाप्त हो गया इन्हे अपने परिवार के लिए रोटी-रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है और इनकी कोई सुध भी नहीं ले रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पार्टी उनके हकों के लिए नहीं लड़ना चाहती तो वह सड़कों पर उतर कर अपने हकों के लिए लड़ेंगे किंतु भविष्य में भी किसी को वोट नहीं देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App