सरकारी स्कूल टीचर चिट्टे के साथ गिरफ्तार

By: Apr 28th, 2019 12:03 am

 सोलन  —सोलन पुलिस ने नशे के सौदागरों खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर कमर तोड़ दी है। पुलिस ने एक ही रात को चार अलग-अलग मामलों में पांच को हवालात की हवा खिलाई। पुलिस ने सरकारी स्कूल में कार्यरत एक प्रवक्ता को भी चिट्टे संग गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की विभिन्न टीमों ने सोलन के आसपास नशाखोरों पर लगाम कसने के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है।  पुलिस ने उनसे हेरोइन, चरस एवं अफीम भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को पुलिस की एक टीम जौणाजी रोड पर कालाघाट के समीप पीबी नंबर की एक गाड़ी को चैक किया तो उसमें सवार पंकज निवासी कोटलानाला सोलन तथा हरदेव उर्फ हन्नी निवासी बेर खास सोलन से 3.32 ग्राम चरस, 2.57 ग्राम अफीम तथा 0.25 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 18, 20, 21, 29 और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  एक अन्य मामले में पुलिस ने चंबाघाट के समीप महेंद्र ठाकुर गांव बेर खालटा की तलाशी ली। पुलिस ने इस दौरान महेंद्र ठाकुर से 0.85 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ धारा 21, एनडीपीएस के तहत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने चौपाल निवासी कपिल देव से टैंक रोड के पास 3.78 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने कपिल देव के खिलाफ धारा 21 व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इसी तरह एक अन्य मामले में पुलिस ने आंजी सोलन के रहने वाले सतीश कुमार से सोलन राजगढ़ रोड पर मंझगांव के पास 1.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने सतीश कुमार के खिलाफ भी धारा 21, एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।  इन सभी मामलों की पुष्टि एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने कहा कि सभी को पुलिस द्वारा शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App