सर्विस वोटर भी कर पाएंगे मतदान

By: Apr 11th, 2019 12:02 am

कैथल – भारत निर्वाचन आयोग के आईटी डायरेक्टर वीएम शुक्ला ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्विस वोटर से संबंधित इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमीटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम से संबंधित का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी सर्विस वोटर के वोट इलेक्ट्रोनिक प्रक्रिया के माध्मय से बनाने का कार्य किया जा रहा है। सभी एआरओ जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से पोस्टल बैलेट को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस प्रक्रिया से जुड़ी तमाम प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने कहा कि इस बार सर्विस वोटर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से संबंधित तक पहुंचाएं जाएंगे। पहले यह कार्य डाक द्वारा किया जाता था, जिससे काफी समय लगता था और सर्विस वोटर सही समय पर वोट डालने से वंचित रह जाते थे।  इस बार आयोग द्वारा इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमीटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पक्रिया के तहत सर्विस वोटर के पास ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल बैलेट पहुंचाए जाएंगे। उसके बाद वह पोस्टल बैलेट डाक के माध्यम से वापस पहुंचेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सर्विस वोटर पोर्टल के बारे में वितस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सर्विस वोटर पोर्टल पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा डाटा अपलोड किया जाएगा। विडियो कान्फ्रेसिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला कैथल में अब तक दो हजार 345 सर्विस वोटर पंजीकृत किए गए हैं, जिनका तमाम ब्यौरा ठीक तरह से चैक करने के बाद सर्विस वोटर पोर्टल पर डाल दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, उपमंडलाधीश ईशा कंबोज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीप सिंह, डीडीपीओ राजबीर खुंडियां, डीआईओ दीपक खुराना, चुनाव नायब तहसीलदार हीरा लाल, राजेंद्र, सुदेश आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App