सोलन की छह दवा कंपनियां ब्लैकलिस्ट

By: Apr 26th, 2019 12:01 am

शिमला  – प्रदेश में फेल हुए दवाआें के सैंपल पर स्वास्थ्य विभाग ने छह कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसमें तीन कंपनियां राज्य से बाहर और तीन कंपनियां बद्दी, नालागढ़ से हैं। जानकारी के मुताबिक इन दो वर्षों में फेल हुए दवा सैंपल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के मुताबिक दो वर्षों में अभी तक अढ़ाई हजार दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जिसमें 40 फेल हो गए थे। इस पर संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब आने के बाद विभाग ने कंपनियां ब्लैक लिस्ट कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इन कंपनियों की मनमानी अब कतई नहीं चलेगी, जिसके तहत दवा की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनके उत्पादकों को पहले से ही नोटिस जारी किए जा चुके थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जब सैंपल फेल हुए थे उस समय ऐसी दवाओं को बाजार से तुरंत हटाने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।

नजर रखें अधिकारी

विभाग ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी अवमानक दवाओं की आमद अथवा बाजार में उपलब्धता पर हर वक्त निगरानी रखे व दवाओं को तुरंत बाजार से हटवाने के आदेश दें। विभाग का मामना है कि ऐसी दवा कंपनियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कोई भी कंपनी यदि नियमों का उल्लंघन करती है अथवा अवमानक दवाई का निर्माण करती है, तो ऐसी कंपनी का लाइसेंस तक रद्द किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App