हंसराज कालेज की छात्राओं ने जागरूक किए मतदाता

By: Apr 28th, 2019 12:01 am

जालंधर -हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्रांगण में कालेज प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें राजनीति शास्त्र के अध्यापकगण एवं छात्राओं ने संस्था के परिसर में रैली निकालकर सभी छात्राओं को अपने मतदान का उचित प्रयोग करते हेतु प्रोत्साहित किया। 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की छात्राओं को जिन्होंने अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनाया, को समय पर वोटर कार्ड बनाने हेतु शिक्षित किया गया। उनको ऑनलाईन पोर्टल की भी जानकारी प्रदान की गई। जहां पर वह स्वयं को रजिस्टर कर अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। लगभग 150 छात्राओं ने पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह से इस रैली में प्रतिभागिता की। इस मौके पर उन्होंने इस वर्ष मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को इस पर्व का भागीदार बनने को प्रेरित किया। इस अवसर पर नीता मलिक (विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र), ममता (विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग), डा. आशमीन (विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान), नवरूप कौर (विभागाध्यक्ष पंजाबी), ऋषभ भारद्वाज, नवनीता, नीता मलिक, अलका, डा. जीवन देवी ने भी उपस्थित रह छात्राओं को प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App