हमीरपुर में टैटू से इलेक्शन कैंपेन

By: Apr 10th, 2019 12:02 am

हमीरपुर —लोकसभा चुनावों में मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु हमीरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष कैंपेन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 18 से 25 वर्ष के युवा मतदाताओं के शरीर पर एक स्टैंप के माध्यम से टैटू गोदे जाएंगे, जो कि अन्य नौजवानों व लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि यह मुहिम जिला भर में शुरू की जा रही है। जिला के सभी एआरओ के माध्यम से इस टैटू कैंपेन को चलाया जाएगा। इसमें कालेजों में जाकर युवाआें को टैटू लगाए जाएंगे। टैटू के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही शरीर के लिए किसी प्रकार से हार्मफुल नहीं है और यह दो से तीन दिन बाद अपने आप ही मिट जाती है। बच्चों से माता-पिता द्वारा वोट करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र एकत्र किए जाएंगे। पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में विशेष रूप से प्रेरक शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। मंगलवार को जिला के सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) के साथ बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव पूर्वाभ्यास व मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में  प्रशिक्षण प्रदान करने के बारे में चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, सहायक आयुक्त सुनयना शर्मा, एसडीएम विशाल शर्मा, राहुल चौहान, दिले राम धीमान, शशिपाल नेगी, शिव देव सिंह, पारस अग्रवाल, प्रताप सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

एनसीसी-एनएसएस की भी ली जाएगी मदद

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के लिए एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में तैनात सभी कर्मी  केवल अधिकृत वाहनों का ही प्रयोग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App