हिमाचल में आर्ट ऑफ लिविंग का पहला केंद्र

By: Apr 20th, 2019 12:02 am

पालमपुर के गांव गुजरेहड़ा में अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर ने रखा नींव पत्थर, किया हवन

चामुंडा, नगरी —हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर तहसील के गांव गुजरेहड़ा में आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने शुक्रवार को आश्रम का नींव पत्थर रखा। यह हिमाचल का पहला केंद्र होगा। इससे पूर्व आश्रम स्थल पर पहुंचकर श्रीश्री रविशंकर ने चल रहे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर हवन यज्ञ का समापन किया। वहीं श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि यहां आश्रम बनने से गांववासियों को नशे से मुक्ति मिलेगी, सबकी वृद्धि होगी और बेरोजगारी भी खत्म होगी। श्रीश्री रविशंकर ने गुजरेहड़ा के प्रधान अनिल कुमार व उपप्रधान हरि राम को सम्मानित किया गया। वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं ने गणेश बंदना, भोले शंकर, मां चामुंडा की भेंटे गाकर उपस्थित पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम के लिए चाहड़ी गांव के शर्मा परिवार ने 135 कनाल भूमि आश्रम के लिए दान की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही डाढ गांव के खटेहड़ से होते हुए आश्रम तक सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। इस मौके पर गुजरेहड़ा गांव के स्थानीय प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान हरि राम, ग्राम सुधार सभा अध्यक्ष अनूप शर्मा, अक्षय कुमार, ओंकार चंद, भीखम चंद, कर्म चंद, सन्नी, ओमप्रकाश के अलावा उनके अनुयायी व कुल्लू, शिमला, चंबा, पंजाब के अतिरिक्त स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने मां चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में भी पूजा-अर्चना कर शीश नवाया और मंदिर न्यासी मनु सूद ने गुरु जी को शाल भेंट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App