10 हजार की घूस लेता एएसआई रंगे हाथ धरा

By: Apr 24th, 2019 12:07 am

ऊना – विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने ऊना जिला के तहत अंब उपमंडल के दौलतपुर चौक में तैनात एएसआई को क्षेत्र के बबेहड़ गांव मे ईंट भट्ठा के समीप एक दुकान में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। वहीं, विजिलेंस टीम ने मौके से रिश्वत के एक किलो बादाम भी बरामद किए हैं। विजिलेंस की ओर से शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुनेरण निवासी राकेश कुमार दौलतपुर चौक के नजदीक बबेहड़ में नर्सरी चलाता है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार ने मार्च माह में बरेली (यूपी) की एक महिला से मार्च माह में शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद महिला को पता चला कि शिकायतकर्ता पहले ही शादीशुदा है। इस पर दोनों ने बाकायदा तलाक का एफिडेविट भी बना लिया और नर्सरी ले शेड में अलग-अलग रहने लगे। इस दौरान दोनों में रोज झगड़ा होता। उनमें खटपट बढ़ गई और महिला ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की। चौकी प्रभारी ने दोनों की शिकायत सुनी। महिला समझौते के नाम पर पांच लाख मांग रही थी और चौकी प्रभारी ने अढ़ाई लाख रुपए महिला को देने के वादे पर शिकायतकर्ता राकेश को मामला निपटाने की बात कही, लेकिन चौकी प्रभारी की दिन प्रतिदिन मांग बढ़ती गई। राकेश ने 29 मार्च को उसे चार हजार और फिर दो-तीन दिन बाद पांच हजार रुपए, फिर बादाम और शराब दी। ऐसी बढ़ती मांग को देखकर उसने विजिलेंस से संपर्क साधा। इस पर एएसपी विजिलेंस ऊना सागर चंद्र ने अपनी टीम शिमला से एसआईयू विजिलेंस इंस्पेक्टर बाबू राम, इंस्पेक्टर कमलेश ऊना, सब इंस्पेक्टर अनिल इत्यादि की टीम के साथ जाल बिछाकर मंगलवार को उसे रंगे हाथों दबोच लिया। उधर, एएसपी विजिलेंस सागर चंद ने बताया कि विजिलेंस की प्राथमिक जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता से आरोपी पहले भी 9500 रुपए और पांच किलो बादाम इसी तरह ऐंठ चुका है। समय-समय पर शिकायतकर्ता को शराब इत्यादि के नाम पर तंग करता था। साथ ही चौकी प्रभारी की निजी गाड़ी, जिसमें कैश रखा था, उसको भी कब्जे मे ले लिया। साथ ही आरोपी अधिकारी के क्वार्टर और कार्यालय की भी तलाशी ली। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरोपी अधिकारी को ऊना में माननीय स्पेशल जज की कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App