166 करोड़ का सामान जब्त

By: Apr 10th, 2019 12:01 am

पंजाब में आदर्श चुनाव संहिता के चलते निर्वाचन आयोग की कार्रवाई, पांच करोड़ की शराब भी पकड़ी

चंडीगढ़ -लोकसभा चुनाव के ऐलान होने के उपरांत राज्य में लागू हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान तारीख सात अप्रैल तक कुल 166.27 करोड़ की वस्तुएं और नकदी जब्त की गई हैं। इस दौरान 18.33 की करोड़ नकद राशि भी जब्त की गई है।इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस करुणा राजू ने बताया कि राज्य में विभिन्न सरवाइलेंस टीमों द्वारा 275495 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 5.55 करोड़ रुपए बनती है। उन्होंने बताया इसी तरह राज्य में 5169 किलो ग्राम नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत 123.77 करोड़ बनती है। इसके अलावा राज्य में 18.33 करोड़ रुपए की नकद और 18.43 करोड़ का सोना, चांदी और अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में 1198 अति-संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा राज्य में 2946 ऐसे लोगों की पहचान की है, जो कि अमन सुरक्षा में रुकावट डाल सकते हैं, जिनमें से 2679 के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है और बाकी रहते व्यक्तियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर दी जाएगी। राज्य में इस समय गैर जमानती वारंट के 475 मामले कार्रवाई अधीन हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 2984 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट अधीन कार्रवाई की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 90.23 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के उपरांत 76 ग़ैर लाइसेंसी हथियार पकड़े गए हैं जबकि 574 गोली सिक्का बरामद किया गया है। डा. राजू ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर अब तक 592 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 241 ठीक पाई गई हैं।उन्होंने कहा कि चुनाव संहिता का कोई भी दल उल्लघंन करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की आयोग की विशेष गठित टीमें सभी दलों पर नजर रख रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App