+2 रिजल्ट…होनहारों ने चमकाया नाम

By: Apr 23rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल  हीरानगर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी, जब हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड का जमा दो का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इस विद्यालय की मेडिकल स्ट्रीम की छात्रा शिवानी शर्मा ने मैरिट में अपनी जगह सुनिश्चित कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया। शिवानी की  इस उपलब्धि पर विद्यालय मैनेजमेंट एवं समस्त हिम अकादमी परिवार ने उसे शुभकामनाएं दीं। शिवानी ने अपने परिणाम का श्रेय अपने अध्यापकों और अपने अभिभावकों को दिया है। गौरतलब है कि शिवानी ने 500 में से  485 अंक ले कर 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में आठवां स्थान प्राप्त किया। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की ओर से विद्यालय मैनेजमेंट ने छात्रा एवं उसके अभिभावकोंह्य को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अभिभावक अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश है। शिवानी आने वाले एनईईटी की परीक्षा के लिए जी-जान से तैयारी कर रही है। विद्यालय के कुल 124 छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में बैठे थे, जिनमंे से 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर एवं 42  छात्रों ने 85 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किये। विद्यालय के छात्रों शोभित तथा कीर्ति ने गणित में 100 में से 100 एवं इशिता तथा हरीश ने कम्प्यूटर विज्ञान में शत-प्रतिशत  में  अंक हासिल किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App