39 साल बाद आया पानी का बिल

By: Apr 28th, 2019 12:02 am

 बैजनाथ —आईपीएच विभाग ने फटाहर पंचायत के करनारथु गांव के लोगों को करीब 39 साल बाद पीने के पानी के बिल थमा कर एक बड़ा ‘तोहफा’ दिया है। 39 साल पहले बैजनाथ के विधायक व मंत्री रहे स्व. पंडित संतराम ने विभाग व स्थानीय पंचायतों के बीच समझौता करवाया था कि इस गांव के लोगों को पीने के पानी का कोई भी बिल नहीं दिया जाएगा। इसका कारण यह था कि करनारथु गांव के शिला नाला से चोबू चौबीन के लिए पानी की सप्पलाई ली गई थी। जब यह पानी लिया गया तो करनारथु गांव के आधा दर्जन घराट व धान कुटाई करने की मशीनें बिना पानी के बंद हो गई थीं। उस समय करनारथु के ग्रामीणों ने आंदोलन कर पाइपों को उखाड़ फेंका था। उस समय के विधायक रहे पंडित संतराम ने लोगों को समझा कर आईपीएच विभाग से उनका समझौता करवाया था कि इस गांव के ग्रामीणों को निःशुल्क पानी विभाग उपलब्ध करवाएगा। इसके चलते अब तक ग्रामीणों को कोई भी बिल नहीं आया था। अब एकाएक  सभी गांव वासियों को पानी के बिल आना शुरू हो गए हैं। करनारथु के हरि राम पंचायत सदस्य को 738 रुपए, सर्बजीत को 1604 रुपए, सुरेश को 1170, धर्म सिंह को 2017, प्रताप चंद को 892, श्याम लाल को 1031 का बिल आया है। ऐसे ही करीब 16 अन्य लोगों को पीने के पानी के बिल आईपीएच विभाग ने थमाए हैं। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के जनजातीय विभाग के उपाध्यक्ष एवं बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बेनी प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस सचिव ऋषभ पांडे व  नोरी पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने इलाके का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि यह तो गद्दी बाहुल्य क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा सरकार का अन्याय है। उनका कहना है कि अगर प्रदेश सरकार ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उधर, अनुसूचित जनजातीय विभाग के प्रदेश महासचिव मदन भरमौरी, वार्ड मेंबर हाड़ी राम, धर्म सिंह, मचलो देवी, गुड्डो देवी, अनिल कपूर, सौरव, नरेश व अन्य लोगों ने कहा कि करनारथु के लोग किसी भी सूरत में पानी के बिल नही देंगे। इस बारे में बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि करनारथु गांव के लोगों के साथ सरासर अन्याय है। वहीं, इस बारे में आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता से बात नहीं हो पाई, मगर कार्यलय में मौजूद कर्मी ने बताया कि जिन लोगों ने जीआर कटवाई है व विभाग के पास पैसे जमा करवाए हैं, उन्हें बिल भेजे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App