अफगानिस्तान की नज़रें विश्वकप में सेमीफाइनल पर

By: May 7th, 2019 3:10 pm
अफगानिस्तान की नज़रें विश्वकप में सेमीफाइनल पर

नई दिल्ली – अफगानिस्तान 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में उलटफेर करते हुये सेमीफाइनल को लक्ष्य बनाकर चल रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ असदुल्लाह खान और मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदज़ई ने मंगलवार को यहां एशिया के सुप्रसिद्ध दूध ब्रांड अमूल के अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रमुख प्रायोजक बनने के अवसर पर कहा,“ हमारी टीम पिछले छह महीनों से इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझने और विपक्षी टीमों का मुकाबला करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है। विश्वकप में आप को अफगानिस्तान की एक बिल्कुल अलग टीम दिखाई देगी।” अहमदज़ई ने कहा,“ 2015 के विश्वकप में अफगानिस्तान की टीम उतनी मजबूत नहीं थी। टीम में राशिद खान जैसा बड़ा स्टार नहीं था लेकिन इस बार की हमारी टीम बहुत संतुलित है और हमें उससे काफी उम्मीदें है। हम विश्वकप में सेमीफाइनल को अपना लक्ष्य मानकर चल रहे हैं।” आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों ने सीधे टूर्नामेंट में जगह बनाई थी जबकि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से विश्वकप में पहुंची थीं। अफगानिस्तान वही कारनामा करना चाहता है जो केन्या ने 2003 के विश्वकप में सेमीफाइनल में पहुंचकर किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App