इग्नू की परीक्षाएं कल से

By: May 31st, 2019 12:01 am

शिमला – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं पहली जून से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 29 जून तक आयोजित की जाएंगी। इनके आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने 910 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें 123 परीक्षा केंद्र जेल बंदियों के लिए कारागारों (जेलों) में तथा 16 परीक्षा केंद्र विदशों में सम्मिलित हैं। जून, 2019 सत्रांत परीक्षाओं में सात लाख 59 हजार 380 पात्र शिक्षार्थी परीक्षा देंगे। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह परीक्षाएं विभिन्न जिलों में स्थापित 30 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में जेल बंदियों की सुविधार्थ प्रदेश के तीन कारागारों (आदर्श कारागार, कंडा (शिमला), जिला कारागार, सोलन तथा जिला कारागार, नाहन) में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में 26 हजार 699 दूर-शिक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पात्र शिक्षार्थियों को इग्नू मुख्यालय दिल्ली तथा क्षेत्रीय केंद्र शिमला से एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया गया है। शिक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर इग्नू पहचान-पत्र के साथ परीक्षा दे सकते हैं। यदि किसी शिक्षार्थी का नाम परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में है, और वह अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो भी वह परीक्षा दे सकता है। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए इग्नू परीक्षा केंद्र/अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।

बीसीए-एमसीए के लिए अलग प्रवेशपत्र

बीसीए-एमसीए की प्रायोगिक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को क्षेत्रीय केंद्र द्वारा बाद में अलग से प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक कार्यक्रम के परीक्षार्थी अपनी प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए अपने परीक्षा केंद्र के परीक्षा अधीक्षक से संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App