ईसीएचएस में च्वाइस के डाक्टर से इलाज

By: May 2nd, 2019 12:15 am

हमीरपुर – एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूट्री हैल्थ स्कीम (ईसीएचएस) में पूर्व फौजियों को अब च्वाइस के डाक्टर से उपचार की सुविधा मिलेगी। ईसीएचएस अस्पतालों में तैनात डाक्टरों में से किसी से भी पूर्व सैनिक उपचार करवा सकते हैं। नए जारी होने वाले 64 केबी के ईसीएचएस कार्ड में यह सुविधा मिलेगी। अस्पतालों में एंट्री करने के बाद 64 केबी के कार्ड के माध्यम से कार्ड रीडर मशीन की स्क्रीन में उपलब्ध सभी डाक्टर्ज की लिस्ट निकल जाएगी। स्क्रीन पर पसंदीदा डाक्टर के नाम को टच करते ही पर्ची निकलेगी। इसके बाद इसी डाक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवा सकेंगे। यही नहीं, नए जारी होने वाले ईसीएचएस कार्ड में पूर्व फौजी के इलाज की पूरी हिस्ट्री सम्मिलित रहेगी। डाक्टर इस कार्ड के नंबर को कम्प्यूटर में उपलोड करने के बाद पहले के इलाज का भी पूरा विवरण प्राप्त कर लेगा। इसके बाद पहले के उपचार के आधार पर आगामी इलाज तय किया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से पूर्व फौजियों की सेहत का भी पूरा ख्याल रखने की योजना है। बता दें कि देश के 53 लाख ईसीएचएस कार्ड होल्डर्ज के अब 64 केबी के कार्ड बनेंगे। इससे पहले इनके पास 16 केबी व 32 केबी के कार्ड थे। इन कार्ड को बदलकर अब 64 केबी किया जा रहा है। कार्ड बदलने के साथ ही ईसीएचएस लाभ की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। नए बन रहे कार्ड के बाद इलाज करवाने के लिए च्वाइस के डाक्टर की सुविधा मिलेगी। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस के तहत सोल्जर वेल्फेयर डिपार्टमेंट ने यह सुविधा पूर्व फौजियों को दी है। वर्तमान में पूर्व फौजियों के 64 केबी के कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस ने पुराने कार्ड को बंद कर दिया है। इनके माध्यम से उपचार की सुविधा  नहीं मिलेगी। जाहिर है कि देश में लाखों पूर्व फौजी हैं। इनके लिए उपचार की सुविधा ईसीएचएस में उपलब्ध है। इनकी सुविधा के लिए अब इन्हें 64 केबी के कार्ड दिए जा रहे हैं। इन कार्ड्स में इनके उपचार की पूरी हिस्ट्री शामिल रहेगी। इलाज करवाने के दौरान डाक्टर्ज बीते समय में हुए उपचार की भी पूरी डिटेल निकाल लेंगे। इस आधार पर उपचार दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App