कोलकाता में शाह के रोड शो में बवाल, पथराव…आगजनी

By: May 15th, 2019 12:10 am

भाजपा अध्यक्ष के ट्रक पर डंडे फेंके जाने के बाद टीएमसी-भाजपा समर्थकों में झड़पें

कोलकाता -पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। रोड शो के दौरान हुई पत्थरबाजी में भाजपा के कई समर्थकों के अलावा पत्रकारों को भी चोटें आईं। जगह-जगह पुलिस और भाजपा समर्थकों में झड़प भी हुई, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया। बताया गया कि अमित शाह के रोड शो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से टीएमसी व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बता दें कि आखिर दौर के चुनाव से पहले अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में रोड शो करने पहुंचे। इस रोड-शो में जगह-जगह भाजपा समर्थकों के साथ टीएमसी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं से झड़प होती रही। सूत्रों के मुताबिक, जब अमित शाह का रोड शो कॉलेज स्ट्रीट पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बाहर से गुजरा तो भाजपा और लेफ्ट पार्टियों के छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। कई जगहों पर आगजनी भी की गई है, जिसके बाद पुलिस की टीमें आग बुझाने में लग गईं। अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान ही एक कालेज के होस्टल से अमित शाह के काफिले पर पथराव किया गया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस बिल्डिंग का घेराव कर दिया और जवाबी हमला भी कर दिया और कालेज के बाहर आगजनी भी की।

रोड शो से पहले उतार दिए थे मोदी-शाह के पोस्टर

कोलकाता में भाजपा के रोड शो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का वीडियो सामने आया था। इस घटना के बाद टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी बवाल शुरू हो गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया। भाजपा का आरोप था कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भाजपा के खिलाफ किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App