चीन ने अमरीका से तोड़ा व्यापार समझौता

By: May 10th, 2019 12:06 am

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, चीनी उप प्रधानमंत्री लियू ने खत्म किया करार

वाशिंगटन – अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन ने अमरीका के साथ व्यापार समझौता खत्म कर दिया है। श्री ट्रंप ने कहा कि चीन ने समझौता खत्म कर दिया है। चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही गुरुवार को यहां आ रहे हैं। वह एक अच्छे आदमी हैं, लेकिन उन लोगों ने समझौता खत्म कर दिया है। वे ऐसा नहीं कर सकते। उन्हें इसका नतीजा भुगताना होगा। अगर हम कोई समझौता नहीं कर रहे हैं, तो सालाना 100 अरब डालर से अधिक की रकम लेने में कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि अमरीका तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कि उसके कर्मचारियों को ठगा जाना और उनकी नौकरियों को चुराए जाने पर रोक नहीं लगाई जाएगी। गौरतलब है कि अमरीका और चीन के प्रतिनिधियों की व्यापार वार्ता के आखिरी दौर के लिए गुरुवार को वाशिंगटन में मुलाकात हो रही है, जिसमें अमरीका की ओर से चीन के उत्पादों पर भारी आयात शुल्क लगाए जाने को लेकर चर्चा होगी तथा इस शुल्क को कम किए जाने को लेकर बातचीत की भी संभावना है। श्री ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि चीन एक समझौता करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इस पर रजामंदी नहीं बन सकी। उन्होंने कहा कि मैं चीन के उत्पादों के शुल्क के माध्यम से अमरीकी खजाने को सालाना 100 अरब डालर देने वाले शुल्क से खुश हूं। उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने चीन के 200 अरब डालर के उत्पादों पर अमरीकी शुल्क 10 से 25 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। अमरीका और चीन में गत जून से ही व्यापार विवाद जारी है जब श्री ट्रंप ने चीन के 50 अरब डालर के उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया था। उनका कहना था कि अमरीका-चीन व्यापार घाटे की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App