जस्टिस सूर्यकांत ने ली सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ

By: May 25th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब शीर्ष अदालत में जजों की निर्धारित संख्या (31) पूरी हो गई है। नए जजों में हिमाचल हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति सूर्यकांत, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस बीआर गवई शामिल हैं। कॉलेजियम ने पिछले दिनों इनके नामों की सिफारिश केंद्र के पास भेजी थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को चार जजों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया था। सरकार ने 2008 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की थी। इसके बाद यह पहला मौका है, जब सुप्रीम कोर्ट में जजों का कोई पद खाली नहीं है। अभी तक सुप्रीम कोर्ट 27 जजों के साथ काम कर रहा था। वरिष्ठता क्रम के मुताबिक, जस्टिस गवई 2025 में छह महीने के लिए चीफ जस्टिस बनेंगे। वह जस्टिस (रिटायर्ड) केजी बालकृष्णन के बाद अनुसूचित जाति से आने वाले दूसरे सीजेआई होंगे। इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत उनके उत्तराधिकारी होंगे और नवंबर 2025 से फरवरी 2027 तक सीजेआई का पद संभालेंगे। जस्टिस गवई बांबे हाई कोर्ट के जज, जबकि जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App