धमोता-उलैहडि़यां में 400 कनाल पर गेहूं की फसल राख

By: May 2nd, 2019 12:04 am

मंड क्षेत्र के गांवों में आग ने मचाया कोहराम; लीची का बागीचा, गोशालाएं, तूड़ी भी स्वाह

ठाकुरद्वारा -उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत पड़ते मंड क्षेत्र के गांव धमोता और उलैहडि़यां में  50 एकड़ यानी 400 कनाल खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। इस अग्निकांड में किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है । इस आगजनी से एक तरफ गेहूं की फसल जली, वहीं धमोता में 40 फलदार लीची के पौधों का बागीचा  तथा खेतो में थ्रैशिंग को रखी गेहूं संग तूड़ी भी जल गई।  आग ने मंगलवार रात दोनो गांवों में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि चंद मिनटों में सब कुछ राख हो गया। धमोता के लोगों ने कहा कि बुधवार शाम गांंव के आसपास खड़ी गेहंू के लहलहाते खेतों में अचानक चिंगारी लगी और धीरे-धीरे उसने उग्र रूप ले लिया । अकेले धमोता में सुरिंद्र कुमार की चार एकड़, सुभाष की पशुशाला, जयदेव की एक एकड़, राकेश शर्मा का 40 पौधों का लीची का बागीचा तथा अन्य कई किसानों का नुकसान हुआ है।   अगर ग्रामीण आग पर काबू न पाते तो आग सारे गांव को अपनी चपेट में ले सकती थी । वहीं, अभी इस गांव में आग पर काबू पाया ही था कि उलैहडि़यां में आचनक बिजली के शार्ट सर्किट से गेहंू में आग लग गई और 50 एकड़ से ऊपर गेहूं, चार पशुशालाएं तथा दस एकड़ की खेत मे थ्रैशिंंग की हुई तूड़ी भी जल गई। स्थानीय प्रधानों ने मौके पर एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन को सूचित किया। एसडीएम ने नौ एफओडी से अग्निशमन की गाडि़यों को सूचित किया और  मौके पर पहंुचकर किसानों द्वारा बताई गई जगह पर आग पर काबू पाया।  आग लगने के खबर पूरे गांव में फैल गई। स्थानीय लोग अपने घरों से बाल्टियों ओर अन्य बरतनों के साथ पानी भरकर आग बुझाने के लिए पहुंचे । खासकर महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई। एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने बताया कि अभी  तक आग किन कारणों से लगी है बताया नहीं जा सकता । इसकी जांच करवाई जाएगी । मौके पर जाकर राजस्व कर्मचारियों के साथ  हर किसान के खेतों में जली हुई फसल का  जायजा लिया  है।  प्रशासन द्वारा पीडि़त किसानों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी ।  जहां तक लोगों की फसल जलकर राख हुई है इसके लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं और इसकी पूरी रिपोर्ट देने को कहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App