नक्सली आतंक : 2009 से अब तक दस बड़े हमलों में 200 जवान शहीद

By: May 2nd, 2019 12:01 am

28 अप्रैल, 2019 : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया। हमले में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है।

19 मार्च, 2019 : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में उन्नाव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान शशिकांत तिवारी शहीद हो गए। घात लगाकर हुए इस हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हो गए।

24 अप्रैल, 2017 : छत्तीसगढ़ के सुकमा में लंच करने को बैठे जवानों पर घातक हमला हुआ, जिसमें 25 से ज्यादा जवान शहीद हो गए।

पहली मार्च, 2017 : सुकमा जिला में अवरुद्ध सड़कों को खाली करने के काम में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए और तीन से ज्यादा घायल हो गए। 

11 मार्च, 2014 : झीरम घाटी के पास ही एक इलाके में नक्सलियों ने एक और हमला किया। इसमें 15 जवान शहीद हुए थे और एक ग्रामीण की भी इसमें मौत हो गई थी।

12 अप्रैल, 2014 :  बीजापुर और दरभा घाटी में आईईडी ब्लास्ट में पांच जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में सात मतदान कर्मी भी थे। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवानों समेत एंबुलेंस चालक और कंपाउंडर की भी मौत हो गई थी।

दिसंबर, 2014 : सुकमा के चिंतागुफा में एंटी-नक्सल आपरेशन चला रहे सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया दिया था। नक्सलियों के इस हमले में 14 शहीद हो गए थे, जबकि 12 लोग घायल हो गए थे।

25 मई, 2013 :  झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के 30 नेता व कार्यकर्ता मारे गए थे। नक्सलियों ने सबसे पहले सड़क पर ब्लास्ट किया और फिर काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 30 से ज्यादा कांग्रेसी मारे गए थे, जिनमें महेंद्र कर्मा भी थे।

छह अप्रैल, 2010 :  दंतेवाड़ा जिला के ताड़मेटला में यह हमला सुरक्षाकर्मियों पर हुआ। यह हमला देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला है। इसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ के करीब 120 जवान तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उन पर घात लगाकर करीब 1000 नक्सलियों हमला कर दिया था। इस हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में आठ नक्सली भी मारे गए थे।

12 जुलाई, 2009 : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में घात लगाकर किए गए हमले में पुलिस अधीक्षक वीके चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App