नौजवान गायकों के लिए सबसे बड़ा मौका

By: May 27th, 2019 12:05 am

शिमला —हिल्सक्वीन शिमला में ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप सुरों का संग्राम करने जा रहा है। गायकी में शौक रखने वाले और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की तमन्ना रखने वालों के लिए अब केवल तीन दिन का इंतजार शेष है। संगीत प्रेमी तीन दिन बाद अपनी मंजिल और सपनों की ओर उडान भर सकते हंै। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 के शिमला में 30 मई को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में ऑडिशन करवाने जा रहा है। शिमला के युवा वर्ग मेें ऑडिशन के लिए खासा उत्साह हैै।  इसका अंदाजा इससे बखूबी लगाया जा सकता है कि ऑडिशन के लिए रोजाना प्रतिभागी शिमला कार्यालय में संपर्क कर रहे हैं। शिमला  के साथ-साथ ऊपरी शिमला के रामपुर, रोहडू, किन्नौर और सुन्नी से भी प्रतिभागी ऑडिशन से बावत विस्तृत जानकारी बटोर रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के इस मंच से कई संगीत प्रेमी बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हंै। अब उन संगीत प्रेमियोें के लिए सुनहरा अवसर है, जो संगीत में रूचि रखते हैं और ‘दिव्य हिमाचल’ के बीते ऑडिशनों पर भाग नहीं ले पाए थे। ऐसे में उक्त संगीत प्रेमी इस मंच से अपने सपने साकार करने के लिए ऊंची उडान भर सकते हैं। ऑडिशन की तिथि और वैल्यू के निधार्रित होते ही संगीत प्रेमी ‘दिव्य हिमाचल’ के शिमला कार्यालय में संपर्क करने लगे हैं। इतना ही नहीं ऑडिशन में  अपना पंंजीकरण करवाने केे लिए युवा प्रतिभागी फॉर्म लेने तक के लिए कार्यालय पहुंचने शुरू हो गए हैैं। हालांकि ऑडिशन के लिए पंजीकरण ऑडिशन स्थल पर ही होंगे, लेकिन इसके बावजूद युवा उत्साहित होकर कार्यालय तक पहुंचने लगे हैं। शिमला मंे बीते वर्ष भी युवाओं ने ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। युवाओं का उत्साह देखकर सीजन-7 के ऑडिशन मेंं भी काफी संख्या मंे प्रतिभागियोंं के उमडने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ हमेशा से ही खास कर युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए अवसर देता आ रहा है। 

ऑडिशन के लिए फीस शेड्यूल जारी…

शिमला ऑडिशन के लिए फीस शेडयूल भी जारी कर दिया गया है। ऑडिशन में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग की फीस 450 और सीनियर वर्ग की फीस 650 निधार्रित की गई है।

ऑडिशन के लिए आवश्यक जानकारी

हिमाचल के ऑडिशन जूनियर व सीनियर वर्ग में होंगे। जूनियर वर्ग की  आयु सीमा 8 से 16 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि 17 वर्ष से ऊपर की आयु के प्रतिभागी सीनियर वर्ग ऑडिशन दे सकते हैं। ऑडिशन के लिए पंजीकरण ऑडिशन स्थल पर ही होगा। पंजीकरण 30 मई को सुबह 10 बजे से आरंभ हो जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए सपंर्क करें

इच्छुक प्रतिभागी 0177-2629030, 7018004284, 9418624624, 8894674053 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App