पंचकूला में बच्चों को फर्स्ट एड का ज्ञान

By: May 28th, 2019 12:01 am

पंचकूला। कस्बे के श्रवण एवं वाणी विकलांग कल्याण केंद्र में सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला के द्वारा बच्चों को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने स्पीच एंड हियरिंग सेंटर में अध्ययनशील  बच्चों तथा स्टाफ को प्राथमिक उपचार जैसे कृत्रिम सांस आग लगने से बचाव सिलेंडर लीक होने से बचाव मिर्गी के दौरे के दौरान बचाव तथा गर्मी में नकसीर चलने से बचाव व दुर्घटना घटित होने पर बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। डमी की सहायता से जिला प्रशिक्षण अधिकारी बच्चों को प्राथमिक उपचार का बखूबी ज्ञान प्रदान किया तथा आपातकाल के समय संयम रखकर मौके की परिस्थिति को देखते हुए बचाव करने की आवश्यक सलाह दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App