पैलेस व्यू सभागार जुब्बल में जांची बागबानों की मिट्टी

By: May 11th, 2019 12:09 am

रोहडू –जुब्बल भारतीय किसान संघ खंड जुब्बल कोटखाई एवं यसास के संयुक्त तत्वधान में पैलेस व्यू सभागार जुब्बल में एक मिट्टी और पानी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत सदस्य महेश शर्मा ने किसान गीत से की और जिला महिला प्रमुख सुमन वर्मा लोगों का स्वागत करके की। जांच शिविर में मिट्टी और पानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। खंड मंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने किसान संघ के बारे में जानकारी दी। खेत की  मिट्टी जांच पर कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ हरीश अपटा उपस्थित रहा। उन्होंने जानकारी देते कहा कि सभी किसानों को आधुनिक हचे तकनीक पर आधारित मिट्टी की जांच को करवाना चाहिए जिससे किसान को सटीक जानकारी मिले। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की अपील की। पानी जांच के बारे में प्रयोगशाला केमिस्ट सविता ने विस्तार पूर्वक समझाया कि मौजूदा समय मे जल जांच करवाना जरूरी है। ये जांच ग्रामीण पची विभाग की जुब्बल स्थित प्रयोगशाला में कभी भी करवाये जा सकते है। यसास के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने मौजूदा समय मे किसानों के सामने की स्थित का परिपेक्ष सामने रखा। उन्होंने ये कहा कि जागरूकता की कमी से लोग किस तरह से विदेशी कंपनियों के शिकार बन रहे है। मिट्टी को ऊसर बनाने में कंपनियां किस तरह से देश के किसानों और बागवानों को सुनियोजित तरीके से अपना एक ग्राहक बना रही है। खंड अध्यक्ष दलीप चौहान ने उपस्थित विषय विशेषज्ञ और मौजूद लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय किसान संघ द्वारा आगामी समय मे बड़े पैमाने पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में खंड उपाध्यक्ष देविंदर पिरटा, प्रचार प्रमुख विनीत सिरता, हनी चौहान, पृथ्वी नेपटा, श्याम सिंह, महिला मंडल प्रधान तनुजा चौहान अनुज भागता,होमिंद्र दौता,नाजर लाल मोख्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App