भडौर में तिमंजिला मकान राख

By: May 22nd, 2019 12:05 am

चंबा—भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पियूहरा के भडौर गांव में गत शाम आग की चपेट में आने से एक तिमंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में तीन परिवार प्रभावित हुए है। आरंभिक अनुमान में आग की इस घटना में करीब बीस लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को दस- दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब छह बजे भडौर गांव में एक तिमंजिला मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया। घटना के वक्त पारिवारिक सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। अन्यथा घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। मकान को आग से घिरता देख मौके पर लोगों का हजूम एकत्रित हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ दमकल व पुलिस विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही दमकल विभाग की खडामुख पोस्ट और चंबा से एक टीम वाहनों सहित मौके पर पहंुच गई। दमकल विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से बडी मुश्किल से बेकाबू आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तिमंजिला मकान पूरी तरह जल चुका था। इसी बीच गैहरा पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहंुचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ- साथ अग्निकांड पीडितांे व ग्रामीणों के ब्यान दर्ज किए। आग की इस घटना में पीडित लोगों में नारायण, कुलदीप व कुशल कुमार शामिल हैं। बाद में राजस्व विभाग की ओर से हल्का पटवारी ने मौके पर पहंुचकर पीडितों को आर्थिक मदद प्रदान की। आग की घटना में हुए नुकसान के सही आंकडे का खुलासा राजस्व विभाग की टीम द्धारा उपमंडलीय प्रशासन को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के बाद होगा। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटंुगरू ने भडौर गांव में आग लगने से एक तिमंजिला मकान के जलने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App