भरमौर एनएच से नजर हटी तो दुर्घटना घटी

By: May 6th, 2019 12:05 am

भरमौर—पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की भरमौर खंड इकाई की बैठक का आयोजन रविवार को उपमंडल मुख्यालय स्थित होटल चौरासी के परिसर में किया गया। बैठक में एसोसिएशन के जिला प्रधान पीसी ओबराय ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता खंड इकाई प्रधान धीरज राम ठाकुर ने की। बैठक में पेंशनरों के अलावा जनहित से जुड़ी मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर संबंधित विभागों से हल मांगा गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंबा- भरमौर एनएच की खराब हालत के चलते आवाजाही काफी जोखिम भरी होकर रह गई है। भरमौर एनएच पर जगह-जगह लैंड स्लाइड होने और डंगों के क्षतिग्रस्त होने से हर वक्त हादसे की संभावना बनी हुई है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पडे़ होने से यह भी आभास नहीं हो पा रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। वक्ताओं ने एनएच प्रबंधन से जल्द मार्ग की हालत में सुधार लाकर लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने का आग्रह किया है। बैठक में वक्ताओं ने होली वाया भरमौर हरिद्वार बस सेवा आरंभ करने की मांग भी उठाई। वक्ताओं ने खनी स्कूल में प्रवक्ताओं की कमी से विज्ञान संकाय के खराब रिजल्ट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि स्कूल में बायोलॉजी, इतिहास व गणित प्रवक्ता का पद क्रमश दो व एक वर्ष से रिक्त चला हुआ है। वक्ताओं ने खुलासा किया कि अध्यापकों के पद न भरे जाने के चलते स्कूल से छात्रों का पलायन आरंभ हो गया है। बैठक में इकाई के महासचिव कृष्ण चंद ठाकुर, कैलाश चंद कौमराय, मखौली राम, अमर सिंह, होडी राम, भगत राम, थोटी राम, बलदेव शर्मा, गोपाल शर्मा व जर्म सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App