मनोहर लाल की दुुकान हुई मशहूर

By: May 15th, 2019 12:05 am

सोलन—सोलन के माल रोड पर स्थित मनोहर लाल एंड सन्स की दुकान रातोंरात मशहूर हो गई। इसके पीछे कारण यह है कि सोलन में सोमवार को आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल की दुकान को याद किया। उन्होंने मंच से ही मनोहरलाल को याद किया और उनके बारे में भी पूछा।  जानकारी के अनुसार सोलन के माल रोड स्थित मनोहरलाल एंड सन्स की चने की दुकान 1950 से चल रही है। दुकान के मालिक मनोहरलाल का 2012 में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। अब उनका बेटा मुकेश व पोता ललित दुकान संभाल रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में स्व. मनोहर लाल के बेटे मुकेश ने अपने विचार साझा किए व कहा कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री को अभी तक उनके पिता याद हंै। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह से ही दुकान पर ग्राहकों व शुभचिंतकों का तांता लगा है। मुकेश ने कहा कि यह उनके लिए यह सपने से कम नहीं कि प्रधानमंत्री ने उनकी दुकान पर खाए चने और उनके पिता को याद रखा। इतनी पुरानी बात को प्रधानमंत्री जैसे पद पर होते हुए भी याद रखना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह दिन हमेशा याद रहेगा।  गौर रहे कि मनोहरलाल एंड सन्स की दुकान भुने हुए चने के लिए जानी जाती है, जिस पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। सोलन में सोमवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस समय वह प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे तो उनका हिमाचल में आना-जाना लगा रहता था। वह अकसर सोलन के माल रोड पर मित्रों के साथ सैर किया करते थे व माल रोड पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक मनोहरलाल की दुकान पर चने खाया करते थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सोलन से उनका पुराना रिश्ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App