राही सरनोबत ने सोने संग कटाया ओलंपिक टिकट

By: May 28th, 2019 12:04 am

म्यूनिख। जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित की जा रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में भारतीय शूटर राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस प्रदर्शन के जरिए उन्हें टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक का टिकट भी मिल गया है। भारत का इस प्रतियोगिता में अब तक यह तीसरा स्वर्ण पदक है। उनसे पहले युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरुषों के दस मीटर एयर पिस्टल में नए विश्व रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। मेरठ के रहने वाले 17 वर्षीय चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया। चौधरी पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं। भारत का म्यूनिख वर्ल्डकप में यह दूसरा स्वर्ण पदक था। इससे पहले रविवार को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की दस मीटर एयर रायफल स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App