इंटरनेशनल लेबल पर रखी अपनी मौजूदगी

By: Jun 12th, 2019 12:07 am

लव सोनिया की इंटरनेशनल रिलीज या कई अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म एवं इनीशिएटिव में भागीदारी के जरिए एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने इंटरनेशनल लेबल पर अपनी मौजूदगी को बरकरार रखा है और इसी वजह से अकसर उन्हें दुनिया भर में कई प्रतिष्ठित प्लेटफार्मों का हिस्सा बनने का न्योता दिया जाता है। रिचा हमेशा हर तरह के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने मन और दिल की बात कहने के लिए जानी जाती हैं और समाज से जुड़े मुद्दों के लिए खड़े होने से कभी डरती नहीं हैं, जिसे देखते हुए अब उन्हें मोरक्को, अफ्रीका में एक इंटरनेशनल फोरम साइफी अफ्रीका ने आमंत्रित किया है। साइफी अफ्रीका दरअसल एक एनुअल कॉन्फ्रेंस है, जिसके आयोजन का उद्देश्य अफ्रीका को सभी देशों के संगम के बीच में रखते हुए टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन एवं सोसायटी पर ध्यान केंद्रित करना है। इस प्रेस्टीजियस इवेंट का आयोजन इस वीकेंड टैंगियर, मोरक्को में किया जाएगा, जिसे टेन्जिअर-टेटुआन-अल होसेइमा के रीजनल काउंसिल द्वारा साथ में होस्ट किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने तथा लोकल इन्नोवेशन, उभरती डेटा व्यवस्था, उभरते हुए डिजिटल अधिकार, सोशल मोबिलिटी, नेशनल सिक्योरिटी और निश्चित रूप से बॉलीवुड के बारे में अपने विचारों पर चर्चा करने के लिए रिचा मोरक्को के लिए रवाना हो गई है। रिचा को दूसरी बार मोरक्को में रॉयल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इससे पहले वह एक रॉयल गेस्ट और एक सदस्य के तौर पर 2015 में आयोजित माराकेच फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल थीं।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App