ईरान ने मार गिराया अमरीकी जासूसी ड्रोन

By: Jun 21st, 2019 12:03 am

यूएस ने भी माना, पर हवाई क्षेत्र में घुसने से किया इनकार

वाशिंगटन – अमरीका और ईरान में पहले से ही काफी तनाव है, इस बीच यूएस के एक शक्तिशाली ड्रोन को तेहरान ने मार गिराया है। दोनों देशों ने अपने-अपने दावे किए हैं, पर अमरीका ने स्वीकार किया है कि ईरान ने उसके 18 करोड़ डालर के जासूसी ड्रोन को मार गिराया। इसके फौरन बाद ईरान ने ऐलान कर दिया कि वह जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि गल्फ क्षेत्र में बढ़ता तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है, क्योंकि यह खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि अमरीका और ईरान के बीच तनाव के चलते परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है। यूएस ने ईरान की सेना के उस दावे को खारिज किया है कि यह ड्रोन उनके हवाई क्षेत्र में था। ईरान के कमांडर हुसैन सलामी ने गुरुवार को घोषणा कर दी कि उनके जवान जंग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका के ड्रोन को गिरा दिया गया, क्योंकि हमारी सीमाएं ही रेड लाइन हैं और इसने यह पार कर दिया था। तेहरान ने कहा है कि उसने आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक ड्रोन को अपने दक्षिणी तटीय प्रांत हॉरमूजगन के आसमान में मार गिराया। उधर, एक अमरीकी अधिकारी ने कहा कि यह नेवी का एमक्यू-4सी ट्राइटन था जो अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में मौजूद था। दोनों पक्षों के दावे लगभग समान हैं और ट्राइटन ड्रोन ग्लोबल हॉक का ही एक प्रकार है। श्री सलामी ने कहा कि ईरान की सीमाएं हमारी रेड लाइन हैं। कुछ लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी दुश्मन, जो हमारी सीमाओं को पार करेगा, उसे तबाह कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App