एडमिशन… पहले दिन बिके 140 प्रोस्पेक्टस

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—राजकीय  महाविद्यालय दौलतपुर चौक में स्नातक स्तर की कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई और पहले ही दिन दाखिले के लिए 140 प्रोस्पेक्टस बिक गए। कालेज प्राचार्या डा. इंदु बाला ने बताया कि सत्र 2019-20 के लिए कालेज में बीए, बीएससी, बीकॉम के इलावा बीबीए और बीसीए के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं, सत्र 2019-20 हेतु कालेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू होते ही पहले दिन से छात्र संगठन सक्त्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में अभाविप ने मार्गदर्शन केंद्र लगाया, ताकि नवांगतुक विद्यार्थियों को एडमिशन फार्म भरने और दाखिला लेने में कोई दिक्कत न हो। उक्त जानकारी अभाविप के इकाई अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App