कुछ ज्यादा ही सख्ती बरत रही पुलिस

By: Jun 28th, 2019 12:02 am

ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने को लेकर मंत्री ने जनता से मांगी माफी

 शिमला —कुल्लू के बंजार में बस हादसे के बाद हिमाचल पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग पर की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस परिवहन मंत्री के निशाने पर आ गई है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर माना कि कुल्लू हादसे के बाद प्रदेश में ओवरलोडिंग को लेकर की जा रही सख्ती के बाद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के लोगों से माफी भी मांगी है। गुरुवार को प्रदेश सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग को इतनी सख्ती बरतने के आदेश नहीं थे, बावजूद इसके पुलिस ने कुछ ज्यादा ही सख्ती की है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग में ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए बसों के अतिरिक्त ट्रिप लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो बसें तकनीकी कारणों के चलते खड़ी थीं, उन्हें भी दुरुस्त करके सड़कों पर उतारने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने चालकों और परिचालकों की कमी को देखते हुए स्टाफ की भर्ती करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज गति व लापरवाह ढंग से गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल, सीट बेल्ट न लगाना तथा गाड़ी चलाते हुए म्यूजिक सुनने से संबंधित मामलों को रोकने पर बल देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। गोविंद सिंह ठाकुर ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा अभियान में हिमाचल पथ परिवहन निगम को  ओवरलोडिंग के बजाय किसी स्थान पर फंसे हुए लोगों को परिवहन का अन्य विकल्प प्रदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने परिवहन निगम को निर्देश दिए कि बेकार खड़ी सभी 99 जेएनएनयूआरएम बसों को शीघ्र क्रियाशील किया जाए तथा इस संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रभावी लोक परिवहन प्रदान करने के लिए नए बस, टैक्सी व मैक्सी रूटों को चिन्हित करने तथा ओवर लोडिंग की समस्या से निपटने के निर्देश दिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App