ठियोग में 975 कैडेट्स ने बहाया पसीना

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

ठियोग—राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित 22 मई से 13 जून तक आयोजित किए गए एनसीसी के वार्षिक शिविर का विधिवत रूप से समापन हो गया है। इस शिविर में प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों एवं जिला शिमला के 4 महाविद्यालयों के लगभग 975 एनसीसी कैडेट ने दो चरणों में आयोजित इस शिविर में भाग लिया। शिविर के दौरान विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में राजकीय माध्यमिक विद्यालय संजौली की टीम ने पहला स्थान दूसरे चरण में राजकीय विद्यालय और कोटशेरा कालेज ने पहला स्थान एवं राजकीय महाविद्यालय ठियोग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस शिविर में कर्नल एसएस सिनसिनवार की अध्यक्षता में शिविर का समापन हुआ जिसमें ठियोग महाविद्यालय ने भी भरपूर साथ दिया। शिविर के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कोटशेरा के अमित शर्मा ने पहला स्थान ठियोग कालेज के कपिल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा संजौली कालेज से निकिता ने पहला को कोटशेरा कालेज से शिवानी भूषण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि इसके अलावा सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला के ने पहला जबकि नेरवा स्कूल के नवजोत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शूटिंग कंपटीशन में डिग्री कालेज कोटशेरा के अमित शर्मा ने पहला जबकि डिग्री कालेज निकिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल कंपटीशन में ठियोग ने पहला कोटशेरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो खो कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि जबकि सुन्नी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में सुन्नी ने पहला स्थान जबकि ठियोग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में डीएवी बिलासपुर पहले स्थान पर जबकि एसपीएस शिमला दूसरे स्थान पर रहा। वाद विवाद प्रतियोगिता में ठियोग के गौरव पहले जबकि संजौली की अवंतिका दूसरे स्थान पर है। इस दौरान बेस्ट कमांडर का खिताब सपना को दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App