नालागढ़ में आईआईपीकेएल के खिलाडि़यों का वेलकम

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

नालागढ़—इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोच, खिलाडि़यों व ऑफिशियलों का शुक्रवार को नालागढ़ में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिला कबड्डी एसोसिएशन एवं स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब व सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से लोनिवि विश्राम गृह में आयोजित सम्मान समारोह में प्रशासन की ओर से तहसीलदार विजय राय उपस्थित हुए, जबकि नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा व समाजसेवी युवा भाजपा नेता हरप्रीत सैणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आईआईपीकेएल की पहली लीग में नालागढ़ के चार व ऊना के एक खिलाड़ी ने भाग लिया, वहीं प्रथम अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार बैंगलुरू राहिनोज के कोच बने और न केवल अपनी टीम बैंगलुरू राहिनोज का कुशल मार्गदर्शन किया, अपितु लीग की विजेता ट्राफी भी अपने नाम की है। नालागढ़ के तीन आफिशियलों ने भी इस लीग में अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, उपाध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर, सचिव ओपी रनोट, बाबू संसारी लाल, रणजीत सिंह, विनोद ठाकुर, जिप सदस्य यशवंत बाबा, बीडीसी सदस्य अनिल शर्मा व हरमेश, अंचित ठाकुर, एनआईएस कोच जयपाल चंदेल, कोच संजीव ठाकुर, बीबीएन सोशल वेलफेयर सोसायटी की महिला विंग प्रधान रजनी सोनी, सोसायटी के सचिव वरुण नेगी, समाजसेवी डा. अजीत पाल जैन, गुरमत प्रचार ट्रस्ट के अध्यक्ष नसीब सैणी आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार आईआईपीकेएल में नालागढ़ के राजपुरा गांव निवासी अभिनंदन कुमार व रमनजीत कुमार, पंजैहरा गांव निवासी लाभ कुमार व कल्याणपुर गांव निवासी राम दयाल और ऊना जिला के पूबोवाल के खिलाड़ी सतनाम सिंह ने भी लीग में प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में तैनात तीन शारीरिक शिक्षकों जसपाल सिंह राणा, सुनील कुमार व नरेंद्र पाल सिंह ने इस लीग में बतौर ऑफिशियल अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App