पूरे साल में नशे का एक भी मामला न पकड़ने पर मैहतपुर चौकी प्रभारी सस्पेंड

By: Jun 28th, 2019 12:02 am

एसपी दिवाकर शर्मा की कार्रवाई, 18 जांच अधिकारियों को भी नोटिस

 ऊना -मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत साल में एक भी मामला नहीं पकड़ पाने पर मैहतपुर चौकी प्रभारी पर निलंबन की गाज गिरी है। इसके साथ ही 18 जांच अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन 18 आईओ में से 11 ऐसे हैं, जिन्होंने गत वर्ष भी कोई मामला नहीं पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा की ओर से यह कार्रवाई की गई है। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने के चलते यह निलंबन हुआ है।  निलंबन की अवधि के दौरान मैहतपुर चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन झलेड़ा में तैनात किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऊना सदर थाना के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने की। इस दौरान पाया गया कि मैहतपुर चौकी प्रभारी की ओर से एनडीपीएस का कोई भी मामला नहीं पकड़ा गया है, जबकि 2019 में मैहतपुर चौकी में केवल एक मामला ही एनडीपीएस का डिटेक्ट किया गया। यह मामला भी मैहतुपर के मुख्य आरक्षियों द्वारा पकड़ा गया था। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से 18 जांच अधिकारियों (आईओ) को भी एक भी केस नहीं पकड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन 18 आईओ में से 11 ऐसे हैं, जिन्होंने गत वर्ष भी कोई मामला नहीं पकड़ा था। पुलिस प्रशासन की ओर से इन आईओ से जवाब मांगा गया है। उधर, गत वर्ष जिला पुलिस द्वारा चिट्टे के 34 केस सहित 106 एनडीपीएस के केस पकड़े गए थे। बता दें कि अभी हाल ही में हुई मासिक अपराध बैठक में भी मैहतपुर चौकी प्रभारी द्वारा स्वीकार किया गया था कि उनके द्वारा वर्ष 2018 व 2019 में अभी तक मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कोई भी अभियोग दर्ज नहीं करवाया गया है, जिसके चलते मैहतपुर चौकी प्रभारी को एडवाइजरी नोट दिया गया। हालांकि इसके बावजूद उनकी परफार्मेंस में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते उन पर कार्रवाईकी गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि मैहतपुर चौकी प्रभारी 22 जून, 2018 को स्वेच्छा से पुलिस चौकी मैहतपुर में बतौर प्रभारी तैनात हुए थे। वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2019 तक एनडीपीएस के तहत एक भी मामला नहीं पकड़ा गया, जिसके चलते उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि मैहतपुर चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनकी पुलिस लाइन झलेड़ा में तैनाती की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App