प्रचंड गर्मी और चंबा में बिजली कट

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

चंबा —चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों मंे लग रहे अघोषित बिजली कट से आम जन परेशान हो गया है। शहर, ठेठ ग्रामीण सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हर रोज लग रहे बार-बार अघोषित बिजली कट से लोगांे के कई बने बनाए कार्य बीच में ही लटक  रहे हैं। साथ ही डिजिटल इंडिया के दौर में पेपर लैस कार्य को पूरा करने में लाईट कट सबसे बड़ी परेशानी हो बन रहे हैं। मौजूदा समय में विभागों में होने वाले अपडेशन के अलावा कागजी कार्य भी कंप्यूटर के माध्यम से ही संपन्न रहे हैं। लेकिन अचानक लग रहे बिजली के कट से सब कुछ डिस्टर्व हो रहा है।  सर्दी में हुई रिकार्डतोड़ बारिश बर्फबारी के बाद कई दिनों तक अंधेरे मंे जीवन यापन करने के बाद गर्मी के दिनों में भी लाईनों की मरम्मत एवं रखरखाव को लेकर दिनभर शट डाऊन रहने के बाद भी हर रोज लग रहे अघोषित बिजली कटों तंग हुआ जनमानस बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने लगा हैं। बिजली के बिना अस्पताल मंे भी अल्ट्रासाऊंड एक्स रे एवं सीटी स्कैन सहित अन्य तरह के टेस्ट नहीं हो पा रहे है। लिहाज दुर्गम क्षेत्रांे से  मर्ज से छुटकारा पाने के लिए मैडिकल कॉलेज पहुंचे मरीज भी परेशान हो रहे हैं। अब शहर वासियों साहित आम जन ने बिजली बोर्ड से जल्द इस समस्या का हल ढूंढने की मांग उठाई है ताकि डिजिटल युग मंे बार-बार बिजली कटोें विभिन्न तरह के कार्यों को पूरा करने में आ रही परेशानियों से राहत मिल सके। उधर बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि हर रोज चल रहे अंधड़ तूफान से लाइन सहित सप्लाई स्थलों पर फॉल्ट आ रहे हैं जो परेशानी का करण बन रहे हैं।

पर्यटन स्थलों पर भी हर रोज बुझ रही बत्ती

मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात खजियार के अलावा डलहौजी एवं भोले की नगरी भरमौर सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी हर रोज बिजली की आंख-मिचौनी समस्या बन रही है। सीजन के दौरान पेश आ रही बिजली की यह समस्या होटलयार्ज के व्यापारी एंव करोबारियों के लिए मेजर समस्या बन रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App