मानसून से पहले करें नालियों की सफाई

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

घुमारवीं -उपमंडल घुमारवीं में मानसून के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक एसडीएम शशि पाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। एसडीएम ने कहा कि आपदाआंे को रोका तो नहीं जा सकता पर बेहतर प्रबंधन, तैयारियों व विभागों के आपसी समन्वय से आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद को आदेश दिए कि मानसून से पूर्व नालियों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें, ताकि बरसात के समय पानी की निकासी बनी रहें। बीडीओ कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर सभी प्राकृतिक जल स्रोतों की नियमित रूप से सफाई करवाना सुनिश्चित करें, ताकि बरसात के मौसम में होने वाले जल जनित रोगों से बचा जा सके। उन्होंने बीडीओ और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि नदी नालों की तरफ जाने वाले अनाधिकृत रास्तों को बंद करें व चेतावनी बोर्ड लगाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाओं से बचा जा सका। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित कार्यालयों के आसपास  झाडि़यों, भांग के पौधों की कटाई करना सुनिश्चित बनाएं तथा आसपास जल ठहराव भी न होने दें, ताकि मलेरिया व डेंगू  जैसी खतरनाक बीमारियों के पनपने से पहले ही उनकी रोकथाम की जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों के आस-पास या सड़क किनारे जहां भी सूखे पेड़ हैं और जिनकी तेज हवा व तूफान के समय गिरने की संभावना है, ऐसे पेड़ों को वन विभाग की देखरेख में कटवाना सुनिश्चित बनाएं, ताकि किसी प्रकार के जानमाल को नुकसान न पहंुचे। इस अवसर पर डीएसपी राजेंद्र जसवाल, बीडीओ जीत राम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर लाल, सहायक अभियंता सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग भराड़ी रविंद्र रणौत, स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल सहित उपमंडल स्थित सभी विभागोें के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App