रोनहाट कस्बे की सड़क के फिरे दिन

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

नाहन—जिला सिरमौर केे शिलाई के रोनहाट कस्बे में अरसा बाद लोक निर्माण विभाग ने खस्ताहाल सड़क की तस्वीर बदली है। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल रोनहाट द्वारा रोनहाट के मुख्य बाजार में सड़क की टायरिंग का कार्य पूरा करने से स्थानीय व्यापारियों व लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से रोनहाट कस्बे में सड़क फटेहाल हालत में थी, जिससे जहां लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी, वहीं लोगों केे वाहनों को भी नुकसान हो रहा था। स्थानीय लोगों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए लोक निर्माण विभाग ने रोनहाट कस्बे की सड़क का टैंडर कर इसकी टायरिंग का कार्य स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से पूरा करवा लिया है।  जिला परिषद सिरमौर के चेयरमैन दलीप चौहान,  व्यापार मंडल रोनहाट के प्रधान सूरत सिंह, मनसा राम, स्थानीय निवासी प्रताप सिंह, लायक राम, मोहन सिंह, गीता राम आदि स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने विभाग द्वारा करवाए गए मैटलिंग के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय बाद आखिरकार रोनहाट कस्बे की सड़क के दिन फिरे हैं। इसके लिए बकायदा व्यापार मंडल रोनहाट की एक विशेष बैठक भी संपन्न हुई, जिस पर सभी सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार द्वारा करवाए गए टायरिंग के कार्य की सराहना की। लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती व उपमंडल रोनहाट के सहायक अभियंता ईं. बलबीर शर्मा ने बताया कि रोनहाट कस्बे की सड़क काफी टूट चुकी थी, जिसे विभाग ने पुनः टायरिंग कर दुरुस्त कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App