वाटर पालिसी बनाए पंजाब सरकार

By: Jun 21st, 2019 12:02 am

 चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब के लिए ठोस पानी नीति; स्टेट वाटर पालिसी बनाने और अमल में लाने की मांग की है, ताकि दिन प्रति दिन गंभीर होते जा रहे पानी के संकट के साथ समय रहते निपटा जा सके। पार्टी हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में अमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुक्रवार 21 जून को धरती निचले पानी के गिर रहे स्तर के मुद्दे पर विचार करने के लिए बुलाई गई बैठक का स्वागत करते कहा कि राज्य सरकार ने बहुत ही देरी के साथ दरुस्त दिशा की तरफ ध्यान देना शुरू किया है। आप विधायक ने कहा कि कितनी दुर्भागयापूर्ण बात है कि खेती प्रधान और दरियाओं की इस सरजमीं के लिए पिछले 70 सालों में किसी भी सरकार ने न खेती नीति और न ही पानी के बारे में कोई नीति बनाईए जिस का क्षतिपूर्ति आज भुगतना पड़ रहा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि धरती निचले पानी को बचाने के लिए ठोस नीति के अंतर्गत जल प्रबंधन के क्षेत्र में इजरायल समेत विश्व स्तरीय तकनीकों के लिए विशेष बजट का प्रबंध करना होगा। अरोड़ा ने कहा कि यह शर्म वाली बात है कि पिछले 37 सालों तक पंजाब के पानियों पर राजनैतिक रोटियां सेक कर कई-कई बार सरकारें बनाने वाले अकाली दल और कांग्रेस 1981 के पंजाब विरोधी पानियों के समझौते मुताबिक भी अपने उपलब्ध हिस्से का पानी इस्तेमाल करने में नाकामयाब रहे हैं। तथ्य पेश करते उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर सतलुज दरिया में पंजाब का हिस्सा 37 सालों में कुल 245.62 बनता था, जिसके मुकाबले पंजाब सिर्फ 227.67 ही सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सका।

पानी के नाम पर लड़ा रहे राजनीतिक दल

उन्होंने प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरेंदर सिंह पर तीखी राजनैतिक हमला बोलते कहा कि यह इन दिग्गज नेताओं की पंजाब प्रति संवेदनहीनता और नालायकी जाहिर होती है कि पानी के नाम पर लोगों को लडा कर, खुद सत्ता का सुख भोग रहे हैं, समय-समय सिर अपने आप को पानी के राखे होने का तगमा देने वाले इन नेताओं की पंजाब विरोधी नीतियों ने पंजाब को रेगिस्तान बनाने लगा दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App