सोना 15 रुपये टूटा , चांदी 230 रुपये चमकी

By: Jun 29th, 2019 3:27 pm

 वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपये उतरकर 34270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 230 रुपये चमककर 38830 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1409.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 1410.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख देखा जा रहा है लेकिन इसबीच अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार वार्ता शुरू होने की संभावना से डॉलर में मजबूती आने पर कीमती धातुओं पर दबाव बन सकता है। 
इस दौरान चांदी 15.31 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App