कांगड़ा के शुभम को गोल्ड

By: Jun 3rd, 2019 12:04 am

बैजनाथ में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन

बैजनाथ -हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के सौजन्य से बैजनाथ के राजिंद्रा पैलेस में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन हुआ। संघ के महासचिव जनकराज जम्वाल ने बताया कि सब-जूनियर में कांगड़ा के शुभम शौर्य ने गोल्ड, सिरमौर के सक्षम राजपूत ने सिल्वर और मंडी के समृद्ध और शिमला के अगण्य सिंह ने कांस्य पदक जीता। वहीं, लड़कियों में शिमला की कृतिका ने गोल्ड, सिरमौर की मनदीप कौर ने सिल्वर और कांगड़ा की आशना व मंडी की डिंपल ने कांस्य पदक जीता। नौ साल के वर्ग में बिलासपुर के आरव महाजन ने गोल्ड, चंबा के ईशान भारद्वाज ने सिल्वर, कुल्लू के तन्मय और कांगड़ा के नित्य खेरा ने कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में लड़कियों में कुल्लू की आरोही डढवाल ने गोल्ड, कुल्लू की राधिका सूद ने सिल्वर, कुल्लू की ही समृद्धि व शिमला की कौशभी ने कांस्य पदक जीता। 10 साल वर्ग में सिरमौर की मनदीप कौर ने गोल्ड,  कांगड़ा की सानिया थापर ने सिल्वर मेडल जीता। 10 साल कुमिते 30 किलोग्राम वर्ग में मंडी की डिंपल ने गोल्ड, सिरमौर की मृदुला ने सिल्वर, बिलासपुर और कांगड़ा पर्णिका व सिद्धि ने कांस्य पदक जीता। 13 साल वर्ग में कांगड़ा के अर्जुन ने गोल्ड, मंडी के साहिल ने सिल्वर, शिमला के दिव्यांश व मंडी के अनीश ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों के वर्ग में बिलासपुर की आर्या ने गोल्ड, शिमला की आलिजा ने सिल्वर, कुल्लू की जागृति व बिलासपुर की शनाया को कांस्य पदक जीता।  तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के कोच एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के फर्स्ट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हंशी भारत शर्मा  विशेष रूप  पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App